पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Bihar
  • Bhojpur
  • Bhojpur News; 50 Year Old Hardware Businessman Dies In Accident Last Night Near Fatehpur Village Of Sikarhata Police Station

आरा में सड़क हादसे में हार्डवेयर व्यवसाई की मौत:सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास गुरुवार की रात हुआ हादसा, सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

आरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जयप्रकाश सिंह। - Money Bhaskar
जयप्रकाश सिंह।

भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप गुरुवार की रात बाइक सवार हार्डवेयर व्यवसाई की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे उनका स्टाफ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।वही जख्मी स्टाफ का इलाज पीरो अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव निवासी स्व. बलिराज सिंह के 50 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश सिंह है। वह जितौरा बाजार पर फर्नीचर एवं हार्डवेयर का दुकान चलाते थे। जबकि जख्मी उसी गांव का निवासी एवं उनके दुकान का स्टाफ अवधेश शर्मा का 28 वर्षीय पुत्र मुन्ना शर्मा है।

इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि वह आज शाम बाइक से अपने स्टाफ मुन्ना शर्मा के साथ सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा गांव अपनी बहन कमलेश देवी बेटी एवं अपनी भगिनी की शादी में शामिल होने जा रहे थे। उसी दरमियान फतेहपुर गांव के समीप अचानक उनके बाइक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिसके कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह दोनों बाइक से गिर पड़े। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।