पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजम्मू कश्मीर में हो रहे लगातार आतंकी हमले पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने PM नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है- "अगर जम्मू-कश्मीर के हालात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से नहीं संभल रहे हैं, तो उसकी जिम्मेदारी बिहारियों को दे दें। 15 दिन में बिहारी जम्मू-कश्मीर के हालात सुधार देंगे।' मांझी ने ये बयान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में बिहारी मजदूरों की हत्या के बाद दिया है।
बिहारी मजदूरों की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा है- "कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाइयों की हत्या की जा रही है, जिससे मन व्यथित है।'
बिहार BJP के प्रवक्ता बोले- बिहारियों को जानबूझकर निशाना बना रहे
बिहार BJP के प्रवक्ता निखिल आनन्द ने कहा है- "वीरेंद्र पासवान, अरविंद साह और अब ऋषिदेव के परिवार के लोगों की जम्मू- कश्मीर में हत्या घोर निंदनीय है। पाकिस्तान प्रायोजित और तालिबान समर्थक आतंकवादी बिहारियों को जानबूझकर निशाना बना रहे हैं। बिहार एक खुद्दार, जज़्बाती, राष्ट्रवादी कौम है। बिहार के लोग देश- दुनिया की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं। हमारे सुरक्षाबल बिहारी भाइयों की हत्या का बदला चुन-चुन का लेंगे।' आनन्द ने मुख्यमंत्री से अनुग्रह राशि 2 लाख रुपए बढ़ाने की मांग की है।
तेजस्वी ने केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया
दूसरी तरफ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है- "बिहार में रोजगार की कमी की वजह से ही बिहार के लोग दूसरे राज्यों में जाकर काम करने को मजबूर हैं।'
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.