पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंRJD सुप्रीमो लालू यादव ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर तंज कसा-"15 लाख, दो करोड़ नौकरी, दुगुनी आय और अच्छे दिनों के इस आभासी दौर में अपनी कार को हवाई जहाज समझ भक्ति रस में डूब महंगाई की पीड़ा सहती रहो।'
बता दें, लालू की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वे उपचुनाव होने के बावजूद पटना नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
इससे पहले उन्होंने रविवार को महंगाई से पूछा था- "ऐ महंगाई, तुम डबल इंजन सरकार की क्या लगती हो? गैस, तेल, पेट्रोल-डीजल, सब्जी सब महंगा कर ये सरकार आम आदमी को बेशर्मों की तरह लूट रही है।'
महंगाई नजर आ रहा , देश का विकास नहीं दिख रहाः BJP
वहीं, लालू के ट्वीट पर पलटवार कर BJP के प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने पूछा है- "लालू प्रसाद बताएं कि चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, जमीन घोटाला उनके कौन लगते हैं? जनता की राशि खुद भी लूटी और अपने मंत्रियों को भी लूट की छूट दी थी। खुद भी जेल गए और उनके कई मंत्री भी।'
पटेल ने कहा- "लालू को महंगाई नजर आ रही है। देश का विकास नजर नहीं आ रहा है। महंगाई बढ़ी है तो पर कैपिटा इनकम भी तीन-चार गुणा बढ़ा है। जब वे शासन में थे तो उनसे जनता नाखुश थी। चार हजार करोड़ रुपए का उनका बजट था। अब 2 लाख 18 हजार करोड़ का बजट चला गया है। उनको तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए।'
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.