पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पुरस्कार:वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी सहित स्वास्थ्य कर्मियों को मिले 11 पुरस्कार

वारिसलीगंज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े चिकित्सक समेत चार स्वास्थ्य कर्मियों को मगध जोन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया था। वही शुक्रवार को नवादा मुख्यालय में वारिसलीगंज के स्वास्थ्य कर्मियों को जिला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 11 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति नवादा के सभागार भवन में बुधवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में नवादा जिले के वारसलीगंज पीएचसी प्रभारी डॉ आरती अर्चना को प्रसव के आठ दिन बाद सबसे अधिक परिवार नियोजन ऑपरेशन करने सहित दो अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वही सीएचओ लूसी सिन्हा, कुमारी अनसीखा एवं जीएनम गायत्री कुमारी को पीपीआईयूसीडी डिलीवरी के बाद सबसे अधिक कॉपर टी लगाने के लिए पुरस्कृत किया गया। वारिसलीगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना ने बताया की प्रति बर्ष परिवार नियोजन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राज्य के सभी पीएचसी को निर्धारित टारगेट दिया जाता है। जिसके तहत हर पीएचसी को कार्य करना होता है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करते हुए मगध जोन में वारिसलीगंज ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुछ दिन पहले ही चार महत्वपूर्ण पुरस्कार अपने नाम किया था।