पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पहल:24 मार्च के बाद से जेएसएस बनाएंगे जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र

वारिसलीगंज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नगर परिषद में पिछले एक माह से जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का कार्य बाधित हो रहा है। प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर चुके लोग नप कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इस बाबत पूछे जाने पर वारिसलीगंज नगर परिषद की लिपिक ऋचा कुमारी ने बताया कि 24 फरवरी 2023 को केंद्र सरकार से एक पत्र आया है। जिसके तहत जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत करने की जिम्मेदारी प्रखण्ड सांख्यकी पदाधिकारी को सौंपा गया है। इस बीच कार्यालय में 25-30 आवेदन प्राप्त हो चुका है जो यूं ही रखा हुआ है। जबकि प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सचिव अब तक प्रमाणपत्र निर्गत कर रहे थे। 24 मार्च के बाद प्रखण्ड एवं नप कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन लेकर जेएसएस प्रमाणपत्र निर्गत करेंगे।