पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

गिरफ्तारी:बाइक चोरी गिरोह के 5 सदस्य धराए

वारिसलीगंज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • विभिन्न जिलों से चोरी की गई 4 बाइक भी बरामद

वारिसलीगंज बाजार सहित देहाती क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटना इन दिनों आम हो गई है। हर रोज हो रही बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर जिले के विभिन्न गांव में छापेमारी कर पांच चोर सहित चोरी की चार बाइक बरामद किया गया। वारिसलीगंज थाना में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी महेश चौधरी व थाना अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा द्वारा दिए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बाइक चोरी की घटना रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में जिला सूचना इकाई के द्वारा मिली सूचना के आधार पर नेमदारगंज एवं कदीरगंज सहित वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गांव में छापेमारी की गई। जहां से पांच चोर को चोरी की गई चार बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया कि सबसे पहले कादिरगंज थाना क्षेत्र आंती निवासी जितेंद्र मिस्त्री का पुत्र विकास कुमार को चोरी के एक केटीएम बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।