पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

हादसा:करंट की चपेट में आने से दो घायल

सिरदला2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

परना डावर थाना क्षेत्र के सांढ पंचायत के मंझगावा गांव में कटे हुए विद्युत तार के संपर्क में आने से एक डेढ़ वर्षीय बालक समेत दो लोग घायल हो गए है । दोनों घायल लोगो को परिजनों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में किया जा रहा है । घायल लोगों का पहचान मंझगांवा गांव के विद्या सागर प्रसाद तथा उनका डेढ़ वर्षीय भांजा बताया गया है ।