पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

गिरफ्तारी:रोह में तमंचा लहराते हुए युवक गिरफ्तार

नवादा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रोह कादिरगंज खरगुबीघा गांव में शनिवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर तमंचा लहरा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस हिरासत में गए युवक का नाम अंकित कुमार बताया जाता है। मूल रूप से यह भनैल गांव का रहने वाला है। तथा इसका ननिहाल पचोहीया गांव बताया जाता है। खरगूबीघा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि एक-दो दिन पूर्व खरगू बीघा से पचोहीया जाने वाला ग्यारह हजार वोल्ट वाहक तार गोरेलाल चौधरी के घर पर टूट कर गिर गया था।