पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जागरूकता:नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

नवादा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में पोषण पखवारा अभियान के तहत शनिवार को काशीचक प्रखंड के बिरनामा, बेलड़ और कन्दोपुर गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। पोषण पखवारा पर आधारित लागातार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और तरह-तरह के बीमारियों से निजात एवं साफ-सफाई के बारे में सही जानकारी दी जा रही है। कलाकारों ने गीत संगीत एवं नृत्य के माध्यम से पोषण पखवारा के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग पोषण अभियान से अवश्य जुड़ें। मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, महुआ, सावां, कंभनी, चीना, कोदो, कुटकी और कट्टू को रोज के भोजन में शामिल करें।