पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

महापर्व:चैती छठ अर्घ्यदान में दाे दिन बाकी, पर घाटों पर तैयारी अबतक नहीं

नवादा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मिर्जापुर छठ घाट में पसरी गंदगी। - Money Bhaskar
मिर्जापुर छठ घाट में पसरी गंदगी।
  • 27 को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, घाटाें पर साफ-सफाई नहीं हुई तो हाेगी परेशानी

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ आज से शुरू हो जाएगा। परसो यानि 27 मार्च को पहला अर्घ्य दिया जाएगा लेकिन छठ घाटों पर तैयारियां ना के बराबर हुई है। हालांकि नगर परिषद ने पूरी तैयारी होने की बात कही है। नगर परिषद के सफाई कर्मी घूम भी रहे हैं लेकिन आर्ग दान के लिए पर्याप्त जगह और पानी की व्यवस्था आदि का इंतजाम होना अभी बाकी है। नवादा जिले में हजारों श्रद्धालु चैती छठ का व्रत रखते हैं। नवादा शहर में भी चैती छठ धूम-धाम से होती है। सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ आगामी 25 मार्च से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। 26 मार्च को छठ व्रती खरना का पर्व करेंगी। 27 मार्च को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी जबकि 28 मार्च को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ पारण कर चार दिवसीय अनुष्ठान को पूरा करेंगी।

नगर परिषद कार्यपालक अधिकारी कन्हैया कुमार बताते हैं कि छठ के दौरान छठव्रतियों को सुविधा देने के लिए नगर परिषद की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। मुख्य पार्षद पिंकी देवी की अगुवाई में शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों पर साफ सफाई और पानी की व्यवस्था की जा रही है। सबसे बड़ी चुनौती पानी की आने वाली है। गर्मी शुरू होते ही गहरा रहे जल संकट के कारण छठ घाटों पर अध्र्य देने के लिए जल की व्यवस्था करना मुश्किल होगा। नगर परिषद द्वारा छठ घाटों की सफाई के लिए तैयारी की जा रही है। बता दें कि अब अर्घ्य में मार्च 2 दिन बाकी है लिहाजा अगर तेजी से तैयारियां नहीं हुई तो परेशानी होगी।

सफाई के लिए टीमें तैयार
कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि छठ घाटों की सफाई के लिए सफाई कर्मियों की टीमें तैयार है। सभी छठ घाट को चिन्हित किया गया है। चैती छठ के लिए मुख्य रूप से मिर्जापूर सूर्यमंदिर तालाब, गढपर स्थित छठ घाट, गोनावां सूर्य मंदिर तालाब पर छठ में ज्यादा लोग अर्घ्य प्रदान करने आते हैं। मिर्जापुर छठ घाट में भी स्थिति ठीक नहीं है। पिछले छठ के दौरान बनाए गए चैनल तो अस्तित्व में है लेकिन गंदगी भरा पड़ा है। पर्याप्त पानी की व्यवस्था होनी बाकी है। घर पर और गोंदा पुर के बीच स्थित सूर्य मंदिर के पास स्थित छोटा तालाब में भी सैकड़ों छठ व्रती अर्घ्यदान करते हैं लेकिन यहां भी सफाई नहीं हुई है।

छठ घाटों की हालत दयनीय
फिलहाल सभी छठ घाटों की वर्तमान स्थिति दयनीय है। इन छठ घाटों पर कचरा भरा पड़ा है। पानी तो हैं ही नहीं। इसके अलावा प्रकाश की व्यवस्था भी ठीक करनी होगी। छठ महापर्व शुरू हो चुका हैं और अब तक छठ घाटों की हालत जस की तस बनी है। ऐसे में नगर परिषद को छठ घाटों पर व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। पिछले साल भी मिर्जापुर छठ घाट के पास पानी की व्यवस्था करने में काफी परेशानी हुई थी। पानी के लिए बोरिंग करानी पड़ी थी।