पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

आदेश:हाईकोर्ट के आदेश पर जारी हुई वेतन की राशि

नवादा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध सेवा दे रहे 4050 अतिथि शिक्षकों को कोविड- 19 पैन्डेमिक के कारण राज्य सरकार द्वारा घोषित द्वितीय लॉकडाउन अवधि 1 अप्रैल 2021 से 11 जुलाई 2021 तक के पारिश्रमिक भुगतान हेतु 22 करोड़ 75 लाख की राशि सभी जिलों के लिए आवंटित की गई है। नवादा जिला के लिए 64 लाख 35 हजार रूपए मानदेय भुगतान के लिए दिया गया है। विभागीय सूची के अनुसार नवादा जिला में 117 अतिथि शिक्षक हैं। गौरतलब हो कि लॉकडाउन अवधि के मानदेय का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों के लिए नहीं किया जा रहा था। उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मानदेय भुगतान को लेकर पटना हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटाना पड़ा तब न्यायालय के आदेश पर पारिश्रमिक के लिए राशि रिलीज की गई है।