पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बदहाली:दस वर्ष पूर्व 1529 वेंडरों का रजिस्ट्रेशन,पर नहीं मिली जगह

नवादा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • जिस जगह को वेंडिंग जोन के लिए चयन किया गया वहां भी कब्जा

नवादा नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले सैकड़ों फुटपाथियों को व्यवस्थित तरीके से अलग-अलग जगह शिफ्ट करने के लिए 10 साल से कार्य योजना बन रही है लेकिन यह योजना कागज से नीचे नहीं उतर रहा। नवादा शहर के 1529 रजिस्टर्ड फुटपाथ दुकानदारों को भीड़भाड़ वाली सड़कों से हटा कर अस्थाई तौर पर ठिकाना देने के लिए 1 दर्जन से अधिक स्थानों का चयन किया गया था। 3 साल पहले चयन हुआ इसका लाभ अब तक नहीं मिल पाया। बरसों पहले वेंडिंग जोन निर्धारित किए गए लेकिन न तो इन वेंडिंग जोन में दुकानदार जा रहे हैं और ना ही सड़कों से अतिक्रमण हटा रहा है। उल्टे जिस जगह को वेंडिंग जोन के लिए निर्धारित किया गया वहां भी अवैध कब्जा होने लगा है। अब नगर परिषद में नई सरकार बन गई है तो लोगों की उम्मीदें भी नहीं हो गई है।

फुटपाथ दुकानदारों ने नगर परिषद चेयरमैन से मिलकर वेंडिंग जोन उपलब्ध कराने की मांग की है। इनमें से 156 ऐसे फुटपाथ दुकानदार भी शामिल हैं जिन्हें मेन रोड में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान हटाया गया था। इनमें से कई का रोजगार बंद है तो कई जहां-तहां ठेला खोमचा लगाकर धक्का खाने पर मजबूर है। जानकारी के अनुसार अब उन्हें मार्च के बाद का समय मिला है। शहर में अतिक्रमण हटाया जाता है लेकिन एक दिन बाद फिर से अतिक्रण लग जाता है। फुटपाथी दुकानदारों का तर्क है कि उनका परिवार कैसे चलेगा। जिले में 1529 रजिस्टर्ड वेंडरों सहित लगभग 2000 फुटपाथी है।

कुल 156 दुकानदारों ने आवेदन दिया

नवादा मेन रोड से विस्थापित हुए दुकानदारो के संघ के सदस्य अशोक कुमार, अजय कुमार, मोनू कुमार आदि बताते हैं कि मेन रोड में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान फुटपाथ दुकानदारों को ठिकाना उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था और उन से आवेदन मांगे गए थे। कुल 156 दुकानदारों ने आवेदन दिया। दिसंबर में उनकी दुकानें हटाई गई और तब से वे बाजार समिति या अन्य स्थान पर दुकान आवंटित करने की मांग कर रहे हैं। हम लोग नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष के पास गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रक्रिया जारी है और मार्च के बाद कुछ संभव हो पाएगा। पिछले करीब 10 सालों से फुटपाथियों को वेंडिग जोन उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है लेकिन हर बार किसी ने किसी बहाने मामला टल जाता है।

आजीविका के साथ जाम से मुक्ति भी मिले
करीब 1529 फुटपाथियों के लिए आईकार्ड बना है। वेडिग जोन योजना से एक ओर जहां फुटपाथी दुकानदारों को जमीन आवंटित कराने की है तो वहीं दूसरी ओर इससे शहर में अवैध रूप से सड़क के किनारे दुकानें जो लगती है उससे भी निजात मिलेगी। इससे काफी हद तक जाम से भी निजात मिलने की उम्मीद जताई गई है। अभी नवादा में हरेक सड़क के किनारे-किनारे, चैक-चैराहों पर सैकड़ों फुटपाथी दुकानें हर रोज लगती है।

दोनों वेंडिंग जोन का हाल जानिए
नगर थाना के पास सड़क किनारे अच्छा खासा एरिया को कवर किया गया है और इस मिटटी भराई कर दी गई है। यहां नवादा सदर अस्पताल के आसपास दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट किया जाना था लेकिन स्थिति जस की तस है। ना तो सदर अस्पताल के निकट से अतिक्रमण हटा और ना ही नगर थाना के पास नई दुकानें लगी। एक अन्य वेंडिंग जोन बस डिपो के पास बनाया गया लेकिन वहां भी यही हाल है। निर्धारित स्थल के बजाय सड़क किनारे इन दुकानें लग रही है। 4 साल पहले नगर परिषद द्वारा शहर के 14 इलाकों में वेंडिंग जोन निर्धारित किए गए थे लेकिन इनमें से कई स्थलों अतिक्रमण के शिकार हो गए हैं।

नाले की मरम्मत करायी जाएगी

^ फुटपाथी वेंडरों को व्यवस्थित करने के लिए बाटा के समीप नायक रोड और डॉ अरुंधती राय रोड के नाले की मरम्मती कराया जाएगा। उसपर स्लैब दिया जाएगा। उसी में ठेला वेंडरों को व्यवस्थित कर दिया जाएगा ताकि लोगों को दिक्कत नही हो। बैठक में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। पिंकी कुमारी, मुख्य पार्षद ,नवादा नगर परिषद