पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पहल:रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक के लिए शेड्यूल जारी

नवादा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रामनवमी पर्व 2023 के सफल आयोजन और विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिला पदाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अम्ब्रीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा संयुक्त रूप से जिले के सभी थानों में संबंधित शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक थानावार निर्धारित की गई है। 25 मार्च को 11ः30 बजे पूर्वाह्न में नेमदारगंज थाना परिसर में अकबरपुर एवं गोविन्दपुर थाना की बैठक होगी एवं 01ः00 बजे अपराह्न में सिरदला थाना परिसर में रजौली, मेसकौर, नरहट एवं सीतामढ़ी थाना की बैठक होगी। 27 मार्च को 11.30 बजे पूर्वाह्न में कौआकोल थाना परिसर में रूपौ थाना की और 01ः00 बजे अपराह्न में पकरीबरावां थाना परिसर में धमौल एवं रोह थाना की एवं 02ः30 बजे अपराह्न में वारिसलीगंज थाना परिसर में काशीचक एवं शाहपुर थाना की बैठक होगी। 28 मार्च को 11ः30 बजे पूर्वाह्न में हिसुआ थाना परिसर में नारदीगंज थाना की, 01ः00 बजे अपराह्न में नगर थाना परिसर नवादा में नवादा सदर प्रखंड के सभी थानों की एवं 02ः00 बजे समाहरणालय सभागार नवादा में जि संबंधित शांति समिति सदस्यों को ससमय निर्धारित स्थल पर आमंत्रित करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को निर्देशित किया गया है कि वे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ थानावार शांति समिति की बैठक निर्धारित तिथि से पूर्व सम्पन्न करना सुनिश्चित करेंगे।