पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मिट्टी के बर्तनों से पटा बाजार:हांडी और ढकनी की बिक्री जोरों पर

नवादा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छठ पर्व के लोहंडा से एक दिन पहले शनिवार को नवादा शहर में मिट्टी के बर्तनों की जमकर खरीददारी हुई। चैती छठ महापर्व के नजदीक आने के बाद शहर मिट्टी के बर्तनों से पटा हुआ है। आमतौर पर बाजार से गायब दिखने। वाले मिट्टी के बर्तन सभी चाैक-चाैराहाें पर दिख रहे हैं । शहर के हटिया पर , कोर्ट के पास, पार नवादा गोंदा पुर आदि स्थानों पर मिट्टी के बर्तनों वाले ढेर दिखाई पड़ रहे हैं । चैती छठ का शनिवार से ही शुरुआत हो हो गया है। इसके लिए छठ व्रतियों में मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ गई है। छठ व्रति महिला खरना से लेकर अन्य धार्मिक क्रियाकलापों में मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करती हैं । इस दरम्यान मिट्टी के हांडी, कपटी ,ढकनी आदि का इस्तेमाल किया जाता है । पिछले साल के परीक्षा मिट्टी के बर्तनों के दामों में भी तेजी देखने को मिल रही है जानकारों के अनुसार मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारीगरों की कमी के चलते बर्तनों के दामों में तेजी आई है । परंपरागत रूप से मिट्टी के बर्तन बनाने वाले शिल्पकार अब आमदनी कम होने से इस काम को करने में कतराने लगे हैं ।