पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जांच:27 मार्च को होगी महिला अभ्यर्थियों के शारीरीक क्षमता की जांच

नवादा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • होमगार्ड की बहाली के लिए जारी शेड्यूल में संशोधन

जिला पदाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अम्ब्रीष राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा के संयुक्ता देश के आलोक में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकण हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच 16 मार्च से 27 मार्च तक आईटीआई मैदान, नवादा में किया जा रहा है। लेकिन इस कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है जिसमें पुरूष अभ्यर्थी का शारीरिक सक्षमता की जांच 16 मार्च से किया जा रहा है जो 26 मार्च तक चलेगा एवं महिला अभ्यर्थी का शारीरिक क्षमता की जांच 27 मार्च को किया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता की जांच के लिए निम्न स्थानों पर महिला पदाधिकारी एवं महिला कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है, यथा- दौड़, उंचाई की माप, उंची कूद की जांच, लम्बी कूद की जांच एवं गोला फेंक। प्रतिनियुक्त सभी महिला पदाधिकारी एवं कर्मी को डीएम द्वारा आदेश दिया गया है कि संयुक्तादेष के आलोक में अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर ससमय उपस्थित रहकर स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढंग से कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।