पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंपटना स्नातक निर्वाचन से विधान पार्षद व जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने सदन में तारांकित प्रश्न के दौरान नवादा के नारद: संग्रहालय को लेकर न केवल प्रश्न पूछा बल्कि नारद: संग्रहालय के पुनर्द्धार के संबंध में सुझाव भी दिया। विधान परिषद में एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में पटना के बाद नवादा के नारद:संग्रहालय का स्थान है। लेकिन विभागीय स्तर पर उसकी उपेक्षा हो रही है। नीरज कुमार ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र होने की वजह से मैं खुद वहां की स्थिति का अवलोकन किया हूं। बिहार के संग्रहालय निदेशक ने भी अपने प्रतिवेदन में कहा है कि यह जीर्णोद्धार के लायक भी नहीं है,इसका जीर्णोद्धार भी नहीं किया जा सकता है। नारद:संग्रहालय का प्रथम तल पूर्णतः क्षतिग्रस्त है।
उन्होंने कहा कि दो दशक पहले इसके जीर्णोद्धार के लिए 19 लाख रूपए आया था। लेकिन वह भी नहीं बन पाया। नीरज कुमार ने कहा कि संग्राहालय में दुर्लभ कलाकृतियां मौजूद है। यह बिहार के विरासत की धरोहर है लेकिन दुर्भाग्य है कि एक सफाईकर्मी भी इसके लिए नियुक्त नहीं है। संग्रहालाध्यक्ष भी स्थाई प्रभार में नहीं है। उनके जिम्मे 8 जिले के संग्रहालय का प्रभार है। उन्होंने कहा कि इस धरोहर की रक्षा से बिहार के विरासत की रक्षा है। उन्होंने मांग किया कि विभाग का प्रतिवेदन मंगाने के लिए जरूरी है कि एक सम्यक टीम बनाकर,सम्यक प्रतिवेदन बनाकर एक विस्तृत कार्ययोजना बनाते हुए अमलीजामा पहुंचाएं तो यह संग्रहालय सुरक्षित होगा।
एमएलसी नीरज के तारांकित प्रश्न पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जांच कराकर सदस्य की भावना के अनुरूप कार्य किया जाएगा। एमएलसी नीरज कुमार का सवाल एवं मंत्री का जबाव क्या यह सही है कि नवादा जिला के नारदः संग्रहालय में 5000 से अधिक दुर्लभ वस्तुएँ संग्रहित है। उतर- एक्सेशन पंजी के अनुसार कुल 2032 संग्रह है। क्या यह सही है कि इस संग्रहालय का मरम्मति कार्य बहुत दिनों से नहीं होने के कारण बेशकीमती कलाकृतियां एवं पुरातात्विक वस्तुएं क्षतिग्रस्त हो रही है; क्या यह सही है कि भवन निर्माण विभाग ने लगभग डेढ़ साल पहले इस संग्रहालय के अर्द्धनिर्मित भवन एवं लम्बित भवन विस्तार के लिए कार्य योजना तैयार कर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को भेजा है यदि उपर्युक्त खण्डों के उत्तर स्वीकारात्मक हैं, तो क्या सरकार इस संग्रहालय की मरम्मति एवं लम्बित भवन विस्तार कार्य कराना चाहती है, यदि हां तो कबतक। इस संबंध में बीते 2 फरवरी 2023 को निदेशक, संग्रहालय, बिहार की अध्यक्षता मैं बैठक आहूत की गई जिसमें नारदः संग्रहालय, नवादा के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार हेतु मुख्य वास्तुविद भवन निर्माण विभाग, बिहार पटना को प्राक्कलन तैयार करने का निदेश दिया गया है। साथ ही निदेशानुसार विभागीय कार्यापालक अभियंता द्वारा 11 फरवरी 23 को स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। तदनुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.