पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

कौशल रथ रवाना:नरहट में जीविका स्किल्स के तहत कौशल रथ रवाना

नरहट2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शुक्रवार को जीविका नरहट द्वारा जीविका स्किल्स के तहत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जिले में चलाए जा रहे कौशल संबंधी कार्यों के प्रसार प्रचार ले कर रथ को रवाना किया गया। कौशल रथ का भ्रमण सैदापुर के छोटी नवादा , दुल्हन बिगहा,बदलपुर,हरजरतपु र ,पुंथर और बलुवाई बिगहा कौशल रथ का भ्रमण करा कौशल संबंधी वीडियो जीविका दीदी और युवाओं को दिखा जागरूपता लाने की पहल की गई। प्रखंड परियोजना प्रबंधक गीतिका रानी ने बताया जीविका के तहत ग्रामीण युवाओं को नि: शुल्क आवासीय प्रशिक्षण करा उनका नियोजन किया जाता है। प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस योजना के तहत औधौगिक सिलाई ,कॉल सेंटर और कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग का प्रशिक्षण अभी उपलब्ध है कौशल रथ कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर जागरूकता ला युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ना है। इस अवसर पर जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक मनीषा भारती कार्यालय सहायक रेहानु हक , सामुदायिक समन्वयक सोनू कुमार , ओम प्रकाश , पुष्पा कुमारी , कृतम कुमारी ,संजय कुमार और रोजगार साधन सेवी राकेश कुमार कार्यालय बॉय इत्यादि उपस्थित रहे।.