पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंप्रखंड परिसर अवस्थित नवनिर्मित प्रखण्ड भवन के सभागार कक्ष में शुक्रवार को प्रखण्ड प्रमुख रीना राय की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी शमा बानों ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2023-24 के लिए मनरेगा के 3824 योजनाओं में लगभग 18 करोड़ की योजना पारित की गई। जबकि षष्टम वित्त आयोग मद से लगभग एक करोड़ एवं पंद्रहवीं वित्त आयोग से 98 लाख रुपये की योजना पारित की गई। बैठक में सदस्यों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम बैठक में प्रमुख रीना राय एवं उपप्रमुख अनन्त कुमार उर्फ नवीन यादव ने बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों के रवैये पर गहरी नाराजगी जताई एवं अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करने का प्रस्ताव पारित किया। पंचायत समिति सदस्य ताजेन्द्र कुमार एवं मोहम्मद रिजवान ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोंगवा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय धमनी में एमडीएम में अनियमितता का मुद्दा उठाते हुए कार्रवाई की मांग की। गांगू पत्थर पैन अतिक्रमण करने सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.