पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

गिरफ्तारी:मिनी गन फैक्ट्री के गुनाहगारों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला

अकबरपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • थानाध्यक्ष सहित दो पुलिसकर्मी घायल, कट्टा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री के गुनाहगारों को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में नेमदारगंज थानाध्यक्ष सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद किए गए हैं। घटना नवादा शहर के गोनावां स्थित निभा सिनेमा के पास की है जहां अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। घटना को तब अंजाम दिया गया जब पुलिस फरार अपराधी को पकड़ने गई थी। हमले में नेमदरागंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार समेत एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर वांटेड दीपक कुमार समेत दो हमलावरों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 देशी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है। बरामद हथियारों के बारे में तफ्तीश की जा रही है तथा गिरफ्तार आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व जिले के अकबरपुर पुलिस ने फरहा गांव में छापामारी कर मिनी गन का उद्भेदन किया था। इस बावत थाने में दर्ज प्राथमिकी में दीपक कुमार नामजद आरोपी था लेकिन वह फरार चल रहा था।