पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसीतामढ़ी जिले के मेहसौल ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनगर बसवरिया में छात्र राहुल की हत्या मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। दरअसल, राहुल पड़ोस की लड़की से प्रेम करता था। जो कांड के मुख्य आरोपी लक्ष्मण को नहीं भाती थी। एक दिन मौका मिलते ही लक्ष्मण ने राहुल को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने उक्त मामले में राहुल के दो दोस्तों को हिरासत में रखकर पूछताछ की जिसमें पता चला है। पकड़े गए दोस्तों की पहचान बसवरिया निवासी अजय कुमार और करण कुमार के रूप में की गई है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीनगर बसवरिया निवासी शिक्षक महेश चौधरी के पुत्र राहुल कुमार का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर बसवरिया के लक्ष्मण से उसका विवाद चल रहा था। पकड़े गए दोस्तों ने बताया कि लक्ष्मण के द्वारा राहुल को बार-बार उससे न मिलने और न बात करने के लिए मना करता था। बावजूद राहुल न मानते हुए उससे बात करता था। इसलिए खुन्नस में आकर लक्ष्मण ने राहुल को मौत के घाट उतार दिया।
घटना के दिन राहुल को उसके दोस्तों ने बुला कर रखा था। बाद में मुख्य आरोपी पहुंचे लक्ष्मण कुमार से उसकी बकझक हुई और गुस्से में आकर लक्ष्मण ने राहुल को चाकू गोद दिया। हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी लक्ष्मण अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रविवार की शाम छात्र राहुल की हुई थी हत्या
बीते रविवार को भरे बाजार में 16 वर्षीय छात्र राहुल की चाकू गोदकर सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह बसवरिया चौक पर मृतक का शव रखकर पूर्ण रूप से जाम कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही थी। मृतक की पहचान बसवरिया लक्ष्मी नगर निवासी मिडिल स्कूल के शिक्षक महेश चौधरी के पुत्र राहुल कुमार के रूप में रूप में किया गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.