पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंथाना क्षेत्र के बरहेता पंचायत अंतर्गत मतदान के दौरान एक प्रत्याशी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया । इससे एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देशन पर सीओ कमलेश कुमार द्वारा दिए गए कलयाणपुर थाना मे आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार लोगों में बरहेता पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी नवीन कुमार देव पर आरोप है कि मतदान के दिन धारा 144 होने के बावजूद समस्तीपुर-दरभंगा सड़क जाम करने का आरोप लगाया गया है। जबकि दूसरा कवरगामा गांव से हरीशचंद्र दास के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर आरोप है कि मतदान के दौरान मतदान केंद्र संख्या 210 पर नशे में धुत रहने के साथ बोगस मतदान करने कर का आरोप लगाया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.