पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंप्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उपभोक्ताओं को अनाज का वितरण करने के बाद भी अबतक डीलरों काे कमीशन की राशि नहीं उपलब्ध कराई गई है। इसको लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। इस दैारान जिला प्रशासन से एसोसिएशन की सभी छह सूत्री मांगाें पर अमल करने का आग्रह किया गया। एसोसिएशन के महासचिव देवन रजक एवं जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि दीपावली व छठ पर्व में भी प्रशासन ने मार्जिन मनी का भुगतान नहीं किया। इसकाे लेकर विक्रेताओं में काफी राेष है। भुगतान जल्द नहीं किया गया ताे अगले माह के खाद्यान्नाें का उठाव व वितरण पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।
इसके अलावा पंचायत चुनाव में स्वयं एवं संबंधियों के चुनाव लड़ने पर नजदीकी दुकानदार काे टैग किए गए दुकानों काे टैगिंग से मुक्त करने, डोर टू स्टेप डिलिवरी द्वारा ताैलकर सामान देने तथा कम आवंटन देने की प्रक्रिया पर राेक के साथ ही अनुकंपा से हाेने वाले नियुक्ति व जांच के नाम पर हाेने वाले दोहन काे बंद करने की मांग की। धरना में हीरालाल प्रसाद यादव, भीमबली सहनी, मनोज कुमार बैठा, शशिनाथ ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद यादव, सचिंद्र पासवान, सोनू कुमार, सुधीर सिंह, राम पुकार साह, जानकी रमन शाही, प्रमोद चौधरी, मुन्ना ठाकुर, मेघू रजक समेत अन्य शामिल हुए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.