पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंप्रधानाध्यापकों पर सोमवार को डीईओ नसीम अहमद ने बडी कार्रवाई की है। शिक्षकों की पदस्थापना विवरणी समय पर नहीं भेजना जिले के 15 माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के एचएम को महंगा पड़ा है। डीईओ नसीम अहमद ने ऐसे सभी स्कूलों के एचएम को निलंबित करने की अनुशंसा उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक से की है। 27 को समीक्षा बैठक में इन स्कूलों के एचएम के द्वारा आदेश की अवहेलना की गयी। इसके बाद डीईओ ने इन सभी स्कूलों के एचएम को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा कर दी है।
निलंबन के लिए की गयी अनुशंसा के तहत राजनगर प्रखंड के मनमोहन प्लस टू उच्च विद्यालय, रामपट्टी, जनता प्लस टू उच्च विद्यालय बेल्हवाड़, यही के शिशुपाल प्लस टू उच्च विद्यालय एकम्मा, लखनौर के धारावती प्लस टू उच्च विद्यालय, खजौली के विलट सिंह परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, इसी प्रखंड के महात्मा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय खजौली के एचएम शामिल हैं। इसके अलावे बाबूबरही के एमआरपी प्लस टू उच्च विद्यालय भटचौरा, मधेपुर के जगदेव सन्हैता प्लस टू उच्च विद्यालय बड़ियरवा, जयनगर के कबीर प्लस टू उच्च विद्यालय सेलरा, हरलाखी के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय उमगांव, मधेपुर के केश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय कालिकापुर आदि के निलंबन की अनुशंसा की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.