पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसरकारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में व्याख्याता पद पर अंतिम रूप से चयनित होने पर एमपीटी प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार और धरावती प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक इफ्तेखार अकरम को विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के साथ स्थानीय लोगों की ओर से उन्हें शुभकामना प्राप्त हो रही है। लोगों का कहना है कि यह गर्व की बात है कि इस प्रखण्ड क्षेत्र के दो नियोजित शिक्षकों ने यह सफलता प्राप्त की है। बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रशिक्षण महाविद्यालय में व्याख्याता पद पर नियुक्ति हेतु सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची बिहार सरकार को उपलब्ध करा दी गई थी। अब बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल व्याख्याता को कॉलेज आवंटित कर दिया है।
जिसमें विनोद कुमार को प्रखंड अध्यापक शिक्षा संस्थान माधोपट्टी दरभंगा तथा इफ्तेखार अकरम को प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय मैरवा सीवान में व्याख्याता पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमलाल महतो, डॉ. सुनील कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के लखनौर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पासवान, अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, डॉ. रामप्रवेश भारती, ललन कुमार, भवानी नंदन झा, मनोज पाठक, जितेन्द्र प्रसाद ने बधाई दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.