पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

गोपालगंज में युवक को बदमाशों ने मारा चाकू:अस्पताल में भर्ती बहन से मिलने गया था, लौटने के दौरान ओवरटेक करने को लेकर हुआ विवाद

गोपालगंज4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गोपालगंज में युवक को बदमाशों ने मारा चाकू

गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक के पास शनिवार शाम अज्ञात बदमाशों द्वारा एक युवक को चाकू गोद कर जख़्मी कर दिया गया। जख़्मी युवक के परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में युवक का इलाज कराया गया। फ़िलहाल डॉक्टर द्वारा स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जख़्मी युवक की पहचान उतर प्रदेश के तरेया सूजान थाना क्षेत्र के तीन फेरिया ग़ांव निवासी आमीन अंसारी के बेटा इजहार अली के रूप में कि गई।

दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है की जख़्मी युवक इजहार अली के ममेरी बहन का ऑपरेशन एक निजी नर्सिंग होम में हुआ था। जिसे देखने के लिए युवक निजी नर्सिंग होम में आया था। जैसे ही वह अपने बहन को देखकर हॉस्पिटल से बाहर निकल कर बाइक पर सवार होकर सड़क पर पहुंचा। तभी दो युवक उसे आगे से रोकते हुए गाली गलौज करने लगे जिसके बाद हुए विवाद में बदमाशों ने चाकू गोद कर जख़्मी कर दिया।

जख़्मी युवक के बहन ने बताया कि दो की संख्या में मौजूद बदमाश आगे से बाइक को रोक लिए और बाइक को छीनने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद विरोध करने पर गाली गलौज करने लगा और देखते ही देखते चाकू निकाल कर चाकू मार दिया जिससे वह जख़्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सिर्फ देखते रहे नाही युवक को बचाने की कोशिश किया और नाही बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की गई।फिलहाल सदर में पहुंचे युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...