पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

20 दिसंबर को गया आ सकते हैं धर्मगुरु दलाई लामा:एक महीने तक रहेंगे, तैयारियों में जुटा हर महकमा और मॉनेस्ट्री; तीन दिनों तक रहेंगे

गया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
20 दिसंबर को गया आ सकते बौद्ध गुरु दलाई लामा

करीब ढाई साल बाद बौद्ध धर्मावलंबियों के सबसे बड़े बौद्ध गुरु दलाई लामा 20-22 दिसंबर के बीच गया आ सकते है। इसके पहले उनके आने की संभावना 25-27 दिसंबर के बीच मानी जा रही थी। अब यह घट कर 20-22 दिसंबर के बीच संभावित हो गई है। हालांकि बौद्ध गुरु के आने संभावना को जिला प्रशासन भी 20-22 ही मान कर चल रहा है। वहीं तिब्बतियन मॉनेस्ट्री के संचालक आम्टे भी 20-22 दिसंबर ही बता रहे हैं।

यही वजह है कि उनके आगमन को लेकर इन दिनों तैयारियों में और भी तेजी कर दी गई है। बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए हर संभव सुविधा मुहैया कराने की तैयारी हर स्तर से की जा रही है। हालांकि फिलहाल जिला प्रशाासन का सारा ध्यान फिलहाल मुख्यमंत्री के आगमन पर टिका है। मुख्यमंत्री 28 नवंबर को गया आ रहे हैं। वह इसके बाद दलाईलामा के आगमन को लेकर सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर फोकस करेगा।

सदर एसडीएम इंद्रवीर का कहना है कि पूर्व में 25- 27 दिसंबर की बात कही जा रही थी। लेकिन अब 20-22 दिसंबर की बात कही जा रही है। उनके आगमन की विधिवत सूचना करीब एक सप्ताह पूर्व जिला प्रशासन को मिलेगी। बोधगया तिब्बतियन मॉनेस्ट्री के प्रभारी भंते आमजी बाबा का कहना है कि 20-22 दिसंबर के बीच गुरु दलाईलामा के आने की संभावना अधिक है। वे एक महीने तक यहां रहेंगे। 29,30 और 31 दिसंबर को कालचक्र मैदान में प्रवचन देंगे। इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस मौके पर लाखों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालु बीते दो वर्षों से भगवान बुद्ध की पवित्र भूमि गया नहीं आ पा रहे थे। यह उनके लिए बेहतर मौका है।

खबरें और भी हैं...