पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पूर्णिया में सड़क हादसे में किशोर की मौत:भवानीपुर की तरफ साइकिल से जा रहा था, अनियंत्रित हाइवा के कुचलने से गई जान

पूर्णियाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पूर्णिया में सड़क हादसे में किशोर की मौत। - Money Bhaskar
पूर्णिया में सड़क हादसे में किशोर की मौत।

पूर्णिया के धमदाहा और भवानीपुर एनएच 65 मुख्य पथ के बीच सिंघरापट्टी चौक के समीप रविवार दोपहर को हाइवा गाड़ी के कुचलने से एक साइकिल सवार किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गया। लोग पहुंचते तब तक युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान धमदाहा प्रखंड के बिशुनपुर पंचायत के अखरी टोला निवासी सोनेलाल शर्मा के पुत्र अभि शर्मा (14 वर्ष) के रूप में हुई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.स्थानीय लोगों ने मृत के परिजनों को सूचना दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजन पहुंचे और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अभियान शर्मा भवानीपुर की तरफ से साइकिल से जा रहा था। उसी क्रम में सिंघरापट्टी चौक के समीप धमदाहा की तरफ से पिकअप अनियंत्रित गति से आ रहा था, साईकिल सवार अभी शर्मा को टक्कर मार दिया। इस दौरान साइकिल सवार किशोर की मौके पर मौत हो गई।