पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंखगड़िया से एक ठेलेवाले को पुलिस द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है। वीडियो शहर के राजेन्द्र चौक पर शनिवार शाम का है। मास्क चेकिंग के दौरान एक पुलिस ने बिना मास्क पहने एक ठेले वाले थप्पड़ जड़ दिया। फिर उसका चालान काटकर 50 रुपए जुर्माना लिया गया। इसी पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
सर यह ठीक नहीं- मार भी दिए और चालान भी
शनिवार को शहर के राजेन्द्र चौक पर दोपहर बाद नगर थाना पुलिस द्वारा कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दारोगा ने ठेले चालक को थप्पड़ मारा। इसके बाद ठेले वाले ने कहा, 'सर ये ठीक नहीं किया, थप्पड़ मारकर कान भी सूजा दिया। और आपने चालान भी काट लिया। इसके बाद ठेला चालक वहां से चला गया।'0
ठेला-रिक्शा चालकों ने किया हंगामा
कुछ समय बाद थप्पड़ मारने से नाराज अन्य ठेले और रिक्शा चालक जमा हो गए। सभी पुलिस पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस के इस रवैये का जमकर विरोध किया गया। इस दौरान लोगों ने खूब हंगामा भी किया। हालांकि, स्थानीय दुकानदारों ने वहां जाकर किसी तरह मामले को शांत कराया।
इधर, मामले में नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने बताया, 'घटना की जानकारी मिली है। अगर इस मामले को लेकर कोई शिकायत उनके पास पहुंचती है, तो वे जांच कर कार्रवाई करेंगे।'
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.