पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बेतिया में सड़क हादसा, दो की मौत:घर से किराना सामान खरीदने जा रहे थे बाजार, अनियंत्रित होने गिरी बाइक

बेतिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बेतिया में सड़क हादसा, दो की मौत

बेतिया में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला जिले के चनपटिया-बेतिया मुख्यपथ स्थित दिलीप चौक के समीप घटी। जहां शनिवार के दिन बाइक अनियंत्रित होने से सड़क किनारे खड़ी दूसरे बाइक में टकरा गई। जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं दूसरे बाइक सवार को भी हल्की चोटें आई। जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए चनपटिया सीएचसी में लाया गया।

जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक हेमंत पाण्डेय ने बाइक सवार सह चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति की गंभीर स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृत दोनों युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी हुई है। वह मृत युवक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के जमुनिया टोला गांव निवासी उमेश साह के (19) वर्षीय पुत्र रवि कुमार एवं कृष्णा महतो के (16) वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है।

वहीं मृतकों के परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर से चनपटिया बाजार किराना समान खरीदने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में दिलीप चौक के समीप बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े दूसरे बाइक में टकरा गया। जिसमें बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख़्मी हो गए।

वहीं सड़क किनारे खड़े दूसरे बाइक पर सवार टिकुलिया वार्ड संख्या-11 निवासी अलाउद्दीन मियां (50) भी चोट लगने से जख़्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने रवि कुमार को मृत घोषित कर दिया वही कुंदन कुमार का बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही पुलिस ने मृतक के बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 22 एपी 5329 को जब्त कर थाने में रखी है।

खबरें और भी हैं...