पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा इस बार जिले के 41 केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमें कुल 35112 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह संख्या गत वर्ष से 953 अधिक है। गत वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले के 34159 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे। इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए बनाए गए कुल 41 केंद्रों में जिला मुख्यालय बेतिया में 26 तथा अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज व बगहा में 7-7 केंद्र बनाए गए हैं। फरवरी 2023 में आयोजित होने वाली वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 35112 परीक्षार्थियों में 18265 छात्र तथा 16847 छात्राएं शामिल हैं। जिला मुख्यालय के 26 केंद्रों पर 15410 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 8232 छात्र तथा 7078 छात्राएं शामिल हैं। वहीं नरकटियागंज के 7 केंद्रों पर कुल 9410 परीक्षार्थी में शामिल होंगे। जिसमें 4667 छात्र तथा 4743 छात्राएं शामिल हैं। जबकि बगहा अनुमंडल मुख्यालय के 7 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होने वाले कुल 10292 परीक्षार्थियों में 5266 छात्र तथा 5026 छात्राएं शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.