पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में इस बार जिले के कुल 54310 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिसमें 27867 छात्र तथा 26443 छात्राएं शामिल हैं। आगामी 14 से 22 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली वार्षिक मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें जिला मुख्यालय बेतिया में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि अनुमंडल मुख्यालय बगहा में परीक्षा केंद्रों की संख्या 10 तथा नरकटियागंज में 09 है। परीक्षा का आयोजन पूर्व की भांति इस बार भी दो शिफ्टों में किया जाएगा। साथ ही इस बार भी छात्राओं की परीक्षा उनके गृह अनुमंडल में ही आयोजित होगी। जिला मुख्यालय बेतिया के 20 केंद्रों पर कुल 27990 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें 17239 छात्र तथा 10751 छात्राएं शामिल हैं। वहीं बगहा के 10 केंद्रों पर 13678 परीक्षार्थियों में 5838 छात्र तथा 7840 छात्राएं शामिल हैं। जबकि नरकटियागंज के 09 केंद्रों पर कुल 12642 परीक्षार्थियों में 4790 छात्र तथा 7852 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक प्रायोगिक परीक्षाएं जहां 15 जनवरी के बाद यानि जनवरी माह के तीसरे व चौथे सप्ताह में आयोजित होंगी। वहीं सैद्धांतिक परीक्षा 14 से 22 तक आयोजित होंगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.