पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगौनाहा प्रखंड क्षेत्र के हौदा डुमरा, सेंथैल व अहरार पिपरा सरेह में भीषण आग लगने से 250 एकड़ का गन्ना जलकर खाक हो गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। बेलसंडी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंद्रगंभीरा साह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मटियारिया और गौनाहा थाना क्षेत्र के हौदा डुमरा, सेंथैल और अहरार पिपरा सरेह में आग लगने से ढाई सौ एकड़ का गन्ना जल गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलुआ गोइठी निवासी फारूक मियां, मुस्तफा मियां, वकील मियां, जमील मियां, इसराक मियां, झिकुरल्लाह मियां, सेंथैल निवासी रतन महतो, अहरार पिपरा निवासी नकुल साह व अन्य किसानों का गन्ना जल गया है। गन्ने की फसल में आग लगने व फसल जल जाने से किसानों में मायूसी छाई हुई हैं। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि बकरियां चरा रहे चरवाहे के हो हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। अग्निशामक की गाड़ी ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक 250 एकड़ में लगी गन्ना फसल जल चुकी थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.