पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने रविवार को इमरान खान पर जमकर निशाना साधा। इसके लिए उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा लिया। मरियम ने लाहौर में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के युवा सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि मेरे पिता को फर्जी मामलों में फंसाया गया। उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई। शायद इमरान सरकार यह भूल गई है कि चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर नवाज शरीफ का विजन की ही देन है। यहीं नहीं, वाजपेयी और मोदी का घर चलकर आए, यह नवाज शरीफ का विजन है। नवाज फिलहाल लंदन में हैं और मरियम पार्टी का नेतृत्व खुद ही कर रही हैं।
झूठे मुकदमे में नवाज को फंसाया : मरियम
मरियम ने कहा कि नवाज की हिम्मत देखो, इमरान खान पनामा लाए लेकिन मेरे पिता झुके नहीं। इसके बाद इस्तीफा देने को कहा। नवाज ने ना इस्तीफा दिया और न ही घर गए। उन्होंने जनता का परचम बुलंद रखा। जब कोई पैंतरा नहीं चला, तो झूठे मुकदमे में फंसा दिया। ये होता है लोगों की इज्जत को तवज्जो देने वाला प्रधानमंत्री। ये होता है तारीख की धारा मोड़ने वाला प्रधानमंत्री।
अटल जी 1999 और मोदी 2015 में पाक गए थे
अटल बिहारी वाजपेयी 1999 में पाकिस्तान बस से गए थे। तब नवाज शरीफ ही प्रधानमंत्री थे। 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अचानक से पाकिस्तान चले गए थे। पीएम मोदी तब अफगानिस्तान गए थे और वहीं से लौटते वक्त इस्लामाबाद उतर गए थे। उस दिन नवाज का जन्मदिन था। तब हर कोई हैरान रह गया था। मोदी उनकी मां के लिए साड़ी भी ले गए थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.