पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करें‘जब भी मैं लोगों को मोबाइल चलाते देखता हूं तो परेशान हो जाता हूं... फिर सोचता हूं कि क्या इसी दिन के लिए सेलफोन का आविष्कार किया था। कभी सोचा नहीं था कि लोग बेतहाशा इस्तेमाल करेंगे।’ यह कहना है फादर ऑफ सेलफोन माने जाने वाले मार्टिन कूपर का। 3 अप्रैल को उनके इस इन्वेंशन को 50 साल पूरे हो जाएंगे।
कूपर ने कहा कि मैं खुद भी दिनभर का सिर्फ 5% वक्त ही मोबाइल के लिए देता हूं। हम यह अच्छी तरह जानते थे कि एक दिन सभी के पास मोबाइल होगा। करीब-करीब वह स्थिति आ गई है। नई टेक्नोलॉजी अक्सर चुनौतियां पेश करती हैं। जब टीवी आया था, तब भी लोगों में जबरदस्त सम्मोहन था। पर हम यह समझाने में भी सफल रहे कि टीवी देखने के कुछ मेरिट्स भी हैं। यही स्थिति मोबाइल के साथ भी आएगी।
कूपर बोले- लोग जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे
इस मौके पर 94 साल के कूपर ने कहा,‘समस्या यह है कि लोग जरूरत से ज्यादा इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जो सेहत के लिए खतरनाक है। वो जुनूनी हो गए हैं। हममें से कई लोगों के दिन के अधिकांश हिस्सा मोबाइल में नजरें गढ़ाए बीत जाता है, यह दुखद है।’ पांच दशक में इस टेक्नोलॉजी में बड़े बदलाव देखे। इस पर क्या कूपर सोचते हैं, उन्हीं के शब्दों में पढ़िए...
उम्मीद: शरीर से सेंसर के जरिए जुड़े रहेंगे मोबाइल, बीमारियां पहले ही पता लगा लेंगे; नई पीढ़ी प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करेगी
जब मैं किसी ऐसे शख्स को देखता हूं, जो सड़क पार करते हुए सेलफोन पर बात कर रहा होता है, तो मैं दंग रह जाता हूं। ऐसे लोगों को होश ही नहीं होता है, वह किसी और ही दुनिया में होते हैं। कुछ तो कारों की चपेट में आ जाते हैं, शायद तब उन्हें पता लगता है। यह घातक है। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी समझ पाऊंगा कि सेलफोन का इस्तेमाल कैसे किया जाए, जिस तरह से मेरे पोते और परपोते करते हैं।
मैं खुद एपल वॉच पहनता हूं। इसके अलावा हाई-एंड आईफोन इस्तेमाल करता हूं। ईमेल, फोटो, यूट्यूब और अपने हियरिंग एड के बीच आसानी से फ्लिक करता हूं। लेटेस्ट मॉडल को अपडेट करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं और इसकी टेस्टिंग भी करता हूं। पर बहुत सारे एप्स होने के कारण कभी-कभी स्थिति अजीब होती है। आज सेलफोन अब लोगों का एक्सटेंशन बन गया है और यह बहुत कुछ कर सकता है। फिर भी फिलहाल हम बिल्कुल शुरुआत में हैं और हम अभी यह समझना शुरू कर रहे हैं कि मोबाइल फोन क्या-क्या कर सकता है।
भविष्य में सेलफोन शिक्षा और हेल्थ सर्विस में क्रांति लाएगा
कूपर ने कहा कि भविष्य में हम उम्मीद कर सकते हैं कि सेलफोन शिक्षा और हेल्थ सर्विस में क्रांति लाएगा। जिस तरह मेरी वॉच हार्ट रेट को और फोन सुनने के डिवाइस को मॉनिटर करता रहता है, वैसे ही एक दिन फोन शरीर में सेंसर की व्यूह रचना से जुड़े होंगे और किसी भी संभावित बीमारी का पहले से पता लगा लेंगे।
हालांकि यह मुकाम भी तारों और सर्किट के वजनदार ब्लॉक से बहुत लंबा रास्ता तय करके आया है। आगे भी उम्मीद है कि यह क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। फिलहाल हम सेलफोन को नादानी में घूर रहे हैं, पर यह ट्रेंड ज्यादा नहीं चलेगा। हर पीढ़ी पिछली पीढ़ी से ज्यादा स्मार्ट हो रही है। ऐसे में वे सीखेंगे कि सेलफोन का प्रभावी ढंग से उपयोग कैसे करें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.