पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक फोटो वायरल हो रहा है। यह फोटो इंडोनेशिया के बाली में हुई G20 समिट का है। बुधवार को बाइडेन जब इस समिट में पहुंचे तो उनके हाथ में एक कागज था। इस पर तफ्सील से लिखा था कि उन्हें समिट हॉल में क्या-क्या करना है। मसलन, कहां बैठना है- कब और कितनी देर बोलना है। इतना ही नहीं फोटो सेशन में कहां खड़ा होना है, इसके नोट्स भी बनाकर दिए गए थे।
जून में भी एक प्रोग्राम के दौरान भी बाइडेन के हाथ में ऐसा ही नोट नजर आया था। पिछले महीने एक फंक्शन में वो एक ऐसे सांसद को स्टेज से नाम लेकर पुकार रहे थे, जिसका दो दिन पहले ही निधन हुआ था। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कई बार बाइडेन को ‘अनफिट फॉर प्रेसिडेंसी’ कहते रहे हैं।
अमेरिकी मीडिया ने कहा- चीट शीट थी हाथ में
‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- G20 समिट में बाइडेन चीट शीट लेकर पहुंचे। इसमें उन्हें यहां तक बताया गया था कि कहां बैठना है, कब बोलना है और फोटो के लिए कब और कहां खड़ा होना है। समिट में जब ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट पर डिस्कशन चल रहा था, तब बाइडेन इसी चीट शीट को देख रहे थे। इसकी तस्वीरें ऑफिशियल कैमरामैन ने लीं और अब ये वायरल हो रही हैं।
कुछ शब्द बोल्ड क्यों थे
अब ये नई बात नहीं
जून में बाइडेन वॉशिंगटन में एक प्रोग्राम में शिरकत के लिए गए थे। इस दौरान भी उनके हाथ में एक नोट नजर आया था। इसमें लिखा था- आपको रूजवेल्ट हॉल के अंदर जाना है और फिर वहां मौजूद तमाम लोगों से हाय-हैलो करना है। इसके बाद सिर्फ 2 मिनट बोलना है।
पिछले महीने बाइडेन एक रिलीफ प्रोग्राम में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के एक सांसद को तीन बार स्टेज से नाम लेकर पुकारा। हैरानी की बात यह है कि इस सांसद का दो दिन पहले ही निधन हुआ था और बाइडेन ने इस पर शोक भी जताया था।
क्या इतना भी होश नहीं
जुलाई 2021 में तो बाइडेन का और भी बड़ा मजाक बना था। वो एक सरकारी कार्यक्रम को होस्ट कर रहे थे। इस दौरान उनके पास एक नोट भेजा गया। इसमें लिखा था- आपकी चिन (ठोड़ी) पर कुछ लगा है, इसे हटा दीजिए।
स्लीपी जो...
2020 में जब प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के लिए कैंपेन चल रहा था, तब विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी और खासतौर पर तब के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कई बार जो बाइडेन को ‘स्लीपी जो’ यानी नींद में रहने वाले जो बाइडेन बताया था। ट्रम्प की पार्टी ने कुछ मेडिकल डॉक्यूमेंट्स भी जारी किए थे जो बाइडेन की मेंटल और फिजिकल हेल्थ से जुड़े थे। इसके बावजूद बाइडेन प्रेसिडेंट इलेक्शन जीते और अब राष्ट्रपति हैं। कई बार उनकी मीडिया ब्रीफिंग सिर्फ इसलिए कैंसल कर दी गईं, क्योंकि बाइडेन इसके लिए तैयार नहीं हो सके थे। इस रविवार अमेरिकी राष्ट्रपति 80 साल के हो जाएंगे। पिछले दिनों उन्होंने कहा था- मुझे किसी और तरीके से जज करने बजाए काम से पहचानिए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.