पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री में अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के बारे में बात की। सोनाली ने खुलासा किया कि उन्हें कई फिल्मों से सिर्फ इसलिए हाथ धोना पड़ा क्योंकि उन फिल्मों का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति गोल्डी बहल ने इस दौरान उनकी खूब मदद की थी।
सोनाली का खुलासा
सोनाली ने कहा, '90 के दशक में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अंडरवर्ल्ड के दबाव में रहते हुए काम करते थे। उस समय कई फिल्मों में गैर-कानूनी तरीके से पैसा लगाया जाता था। हैरानी की बात ये है कि अगर इस मामले में सिनेमा जगत के लोग उनका साथ न दें तो उनको काम कभी नहीं मिलता था।'
अंडरवर्ल्ड की वजह से कई फिल्मों को छोड़ना पड़ा- सोनाली
सोनाली ने आगे बताया, 'मैं खुद को हमेशा उन फिल्मों से दूर रखने की कोशिश करती थी, जिसमें अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा होता था और इस काम में गोल्डी ने मेरा साथ दिया था। अंडरवर्ल्ड की वजह से मुझे कई फिल्मों को छोड़ना पड़ा था। मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है जब मैं कोई फिल्म साइन करती थी, लेकिन बाद में मेरा रोल किसी और को दे दिया जाता था। इस दौरान कई बार मेरे साथ ऐसा भी हुआ है जब डायरेक्टर या फिर को-एक्टर मुझे फोन करके सिचवेशन समझाने की कोशिश करते थे और बताते थे कि उन पर दबाव है।'
बता दें कि गोल्डी बहल फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं और इसी वजह से उन्हें उन फिल्मों की जानकारी होती थी जिसमें गैरकानूनी पैसा लगा होता था।
1994 में की थी करियर की शुरूआत
सोनाली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1994 में आई फिल्म 'आग' से की थी। इस फिल्म में सोनाली के साथ सुपरस्टार गोविंदा नजर आए थे। उसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया जैसे फिल्म 'सरफरोश', 'दिलजले', 'मेजर साब', आदि। उन्होंने हाल ही में 'द ब्रोकन न्यूज' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया।
सोनाली ने 12 नवबंर 2002 को फिल्म डायरेक्टर गोल्डी बहल से शादी कर ली। सोनाली और गोल्डी की पहली मुलाकात 1994 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी। शादी के पहले दोनों ने एक-दूसरे को 4 साल तक डेट किया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.