पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंवॉट्सऐप कॉल पर दोस्त से बात करते समय आवाज रुक-रुक कर आती है? क्या किसी मूवी को डाउनलोड करते समय ज्यादा समय लगने पर आपको झुंझलाहट होती है? क्या यूट्यूब पर वीडियो देखते समय बफरिंग की वजह से आप परेशान हैं?
इसका जवाब हां है तो अब 5G के आने से एक साथ आपकी ये सारी समस्याएं खत्म हो जाने वाली हैं। हाई स्पीड इंटरनेट होने की वजह से अब आप बिना किसी समस्या के वॉट्सऐप कॉल और 20 सेकेंड में मूवी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा बिना बफरिंग यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकेंगे।
1 जनवरी से चार दिन पहले मंगलवार को देश के 13 शहरों में जल्द ही 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने की घोषणा हुई है। 5G सेवा लागू होने से इन 13 शहरों में 4G की तुलना में इंटरनेट स्पीड 10 गुना ज्यादा होगी।
देश के जिन 13 शहरों में सबसे पहले 5G इंटरनेट सेवा की शुरुआत होगी, उनमें सबसे ज्यादा 3 शहर गुजरात राज्य के हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के भी दो शहर शामिल हैं।
देश में इंटरनेट क्रांति लाने के लिए केंद्र सरकार काफी तेजी से काम कर रही है। ऐसे में 5G इंटरनेट सेवा से जुड़े 5 सवालों के जवाब से पूरे मामले को समझते हैं….
1. देश के किन 13 शहरों में सबसे पहले शुरू होगी 5G इंटरनेट सेवा?
2. 5G इंटरनेट सेवा के लिए इन 13 शहरों को ही क्यों चुना गया है?
3. आखिर 5G इंटरनेट सेवा क्या है?
4. 5G इंटरनेट के आने से लोगों को क्या फायदा होने वाला है?
5. 5G इंटरनेट सेवा को लेकर भारत की तैयारी क्या है?
देश के इन्हीं 13 शहरों में सबसे पहले 5G इंटरनेट क्यों?
भारत में 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए तीन बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया काम कर रही हैं। इन तीनों कंपनियों ने मोबाइल एसेसरीज बनाने वाली कंपनियों एरिक्सन और नोकिया के साथ मिलकर काम शुरू किया है। ऐसे में सबसे पहले इन 13 शहरों में 5G इंटरनेट शुरू होने की मुख्य तीन वजह हैं…
5G इंटरनेट सेवा क्या है?
इंटरनेट नेटवर्क के पांचवे जनरेशन को 5G कहते हैं। यह एक वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा है, जो तरंगों के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट सेवा उप्लब्ध कराती है। इसमें मुख्य तौर पर तीन तरह के फ्रीक्वेंसी बैंड होते हैं।
1. लो फ्रीक्वेंसी बैंड- एरिया कवरेज में सबसे बेहतर, इंटरनेट स्पीड 100 एमबीपीएस, इंटरनेट स्पीड कम
2. मिड फ्रीक्वेंसी बैंड- इंटरनेट स्पीड लो बैंड से ज्यादा 1.5 जीबीपीएस, एरिया कवरेज लो फ्रीक्वेंसी बैंड से कम, सिग्नल के मामले में अच्छा
3. हाई फ्रीक्वेंसी बैंड- इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा 20 जीबीपीएस, एरिया कवर सबसे कम, सिग्नल के मामले में भी अच्छा
5G के शुरू होने से आम लोगों को क्या फायदा होने वाला है?
5G इंटरनेट सेवा के शुरू होने से भारत में काफी कुछ बदलने वाला है। इससे न सिर्फ लोगों का काम आसान होगा बल्कि मनोरंजन और संचार के क्षेत्र में भी काफी कुछ बदल जाएगा। 5G के लिए काम कर रही कंपनी एरिक्सन का मानना है कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा 5G इंटरनेट यूजर की संख्या होने वाली है। जानिए 5G के शुरू होने से लोगों को क्या फायदे होने वाले हैं।
5G इंटरनेट ट्रायल और लॉन्च को लेकर भारत की तैयारी
केंद्र सरकार ने कहा है कि मार्च-अप्रैल 2022 तक 5G इंटरनेट स्पैक्ट्रम के लिए बोली लगाई जाएगी। 5G शुरू करने वाली टेलिकॉम कंपनियों ने टेस्ट और ट्रायल पूरी कर लिए हैं। 5G इंटरनेट शुरू करने को लेकर आखिरी फैसला टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) को लेना है। भारती एयरटेल ने एरिक्सन के साथ मिलकर हैदराबाद में कॉमर्शियल 5G इंटरनेट सेवा का सफलता पूर्व टेस्टिंग भी कर लिया है। 2019 में ही जियो ने भी 5G नेटवर्क सेवा विस्तार के लिए देश भर में इंटरनेट नेटवर्क विस्तार के लिए काम करना शुरू कर दिया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.