पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकोरोना महामारी आने से बहुत कुछ बदल गया। कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई, ऑनलाइन खरीदारी, ऑनलाइन क्लासेज, डॉक्टर की ऑनलाइन सलाह और टेलीमेडिसिन का इस्तेमाल अचानक बढ़ गया। लोगों को ज्यादा तेज इंटरनेट की जरूरत महसूस होने लगी। टेलिकॉम कंपनियों ने देश में 5G टेक्नोलॉजी की इस तलब को भांप लिया है। यही वजह है कि पिछले कुछ महीने से 5G से जुड़ी नौकरियां तेजी से बढ़ रही हैं।
डेटा एनालिटिक्स कंपनी ग्लोबल डेटा के मुताबिक भारत में 5G से जुड़ी वैकेंसी अक्टूबर-दिसंबर 2020 के मुकाबले जनवरी-मार्च 2021 में दोगुना हो गईं। इस फर्म में बिजनेस फंडामेंटल एनालिस्ट अजय थल्लूरी का कहना है कि आने वाले महीनों में हायरिंग बढ़ सकती हैं, क्योंकि 5जी के आने से कई सेक्टर प्रभावित होंगे।
हम बता रहे हैं कि भारत में 5G सर्विस कब लॉन्च होगी? इसकी लॉन्चिंग का क्या असर होगा? 5G से कितनी और किस तरह की नई नौकरियां पैदा होंगी?
इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर स्किल्स की ज्यादा डिमांड
5G से जुड़ी कुल वैकेंसी में 30% सिर्फ Cisco की
5G के लिए 10% ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं भारतीय
2022 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है 5G सर्विस
भारत में 4 प्रमुख कंपनियां 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। जुलाई 2020 में मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि जियो प्लेटफॉर्म भारत के लिए 5G सॉल्यूशन डेवलप करेगा। कुछ महीने बाद ही जियो ने कैलिफोर्निया की क्वालकॉम टेक्नोलॉजी के साथ हाथ मिला लिया। इससे देसी 5G नेटवर्क के इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस के काम में तेजी आने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 जून 2021 को होने वाली रिलायंस की सालाना जनरल मीटिंग में 5G सपोर्ट करने वाले फोन और 5G लॉन्चिंग की घोषणा की जा सकती है।
एयरटेल ने हैदराबाद में 5जी टेस्टिंग पूरी कर ली है और कॉमर्शियल रोलआउट के लिए तैयार है। Vi और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) भी 5जी ट्रॉयल्स कराने को तैयार है। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज के एक हालिया इवेंट में कहा था, 'हम 2G, 3G, 4G में दुनिया के सामने पिछड़ गए, लेकिन 5G के मामले में भारत दुनिया से तेज चलेगा।' गौरतलब है कि 60 से ज्यादा देशों में 5G सर्विस शुरू हो चुकी है।
4G से 20 गुना तेज मिलेगी 5G की स्पीड
5G बेहद हाईटेक टेक्नोलॉजी है, जो बहुत तेज वायरलेस नेटवर्क देती है। फुल HD फिल्म कुछ ही सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी। हालांकि इसका इस्तेमाल महज वीडियो देखने से कहीं बड़ा है।
5G की मदद से ड्राइवरलेस ट्रांसपोर्ट, स्मार्ट सिटीज, वर्चुअल रियलिटी और बहुत तेज रियल टाइम अपडेट मिलेगा। इसके जरिए एक गाड़ी, दूसरी गाड़ी से भी बात कर सकेगी और डेटा के जरिए तय करेगी कि दोनों गाड़ियों के बीच दूरी व रफ्तार कितनी होनी चाहिए।
5G टेक्नोलॉजी आने से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काफी बेहतर हो जाएगा और इससे तमाम मशीनें जैसे स्मार्ट TV, वाशिंग मशीन, होम स्पीकर और रोबोट्स काफी तेज और ऑटोमेटिक फीचर्स से लैस होंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.