पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

भास्कर एक्सप्लेनरगोडसे ने गांधी को गोली मारकर पूछे सवाल:आपने देश क्यों बंटने दिया? जवाब मिला-मैं तो जिन्ना को PM बनाने को तैयार था

2 महीने पहलेलेखक: शाश्वत
  • कॉपी लिंक

26 जनवरी को एक फिल्म आ रही है 'गांधी-गोडसे एक युद्ध'। इसमें पहली बार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का पक्ष भी सामने लाया जा रहा है। निर्देशक राजकुमार संतोषी ने इसे दिखाने के लिए एक अनोखी थीम चुनी है।

फिल्म के ट्रेलर से पता लगता है गोडसे की गोली से गांधी घायल हो जाते हैं, लेकिन उनकी मौत नहीं होती। इसके बाद गांधी जेल में गोडसे से मिलने जाते हैं, जहां दोनों के बीच सवाल-जवाब होते हैं।

जेल में गोडसे से मिलने गए महात्मा गांधी का एक काल्पनिक सीन (स्केचः अवनीश)
जेल में गोडसे से मिलने गए महात्मा गांधी का एक काल्पनिक सीन (स्केचः अवनीश)

भास्कर एक्सप्लेनर में हमने भी उस सीन की कल्पना की। अगर असलियत में बापू जेल में गोडसे से मिलने जाते, तो दोनों के बीच क्या बातचीत होती। इसके लिए हमने किताबें, डॉक्यूमेंट्स और अलग-अलग जगह दिए बयानों को खंगाला है। पढ़िए, गोडसे के 5 आरोप और उन पर बापू के जवाब...

सभी इलेस्ट्रेशन- अवनीश सिंह
सभी इलेस्ट्रेशन- अवनीश सिंह

इसमें क्रिएटिव लिबर्टी के साथ सवाल बनाए गए हैं और उनका जवाब दिया गया है।

अलग-अलग विषयों पर अन्य एक्सप्लेनर्स भी पढ़िए...

1. रूस-यूक्रेन जंग रोकने की कोशिश करने वाले अरबपति को जहर दिया गया; 101 साल से विरोधियों को ऐसे ही मारता रहा रूस

2. पाकिस्तानी सीरियल किलर, जिसने 100 मांओं को रुलाया:बच्चों को मारकर एसिड में डाल देता था; अनोखे तरीके से 30 दिसंबर को दी थी गिरफ्तारी

3. दिमाग को संक्रमित कर मांस खा गया ब्रेन-ईटिंग अमीबा:गर्म पानी से नाक के जरिए शरीर में घुसा; 11 दिन बाद शख्स की हुई मौत

खबरें और भी हैं...