पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Virat Kohli backed Go Digit Insurance Re files IPO Papers After Regulator Concerns

गो डिजिट ने IPO के लिए फिर फाइल किए पेपर्स:इस कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी है निवेश, एक बार सेबी लौटा चुकी है डॉक्यूमेंट्स

नई दिल्ली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शेयर मार्केट में लौटी तेजी के बीच 'गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड' ने IPO लाने के लिए शुक्रवार (31 मार्च) को SEBI के पास पेपर्स सबमिट किए हैं। इससे पहले पिछले साल अगस्त 2022 में कंपनी ने IPO के लिए डॉक्यूमेंट्स सबमिट किए थे, लेकिन SEBI ने जनवरी 2022 में कंपनी के एम्प्लॉइज स्टॉक प्लान्स को लेकर चिंता जताते हुए पेपर्स को वापस कर दिया था।

अब गो डिजिट ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की तरफ से जताई गई चिंता को दूर करते हुए $440 मिलियन (3617 करोड़ रुपए) की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए पेपर्स सबमिट किए हैं।

1,250 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी गो डिजिट
ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, Go Digit ने करीब 1,250 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करने और 10.94 करोड़ इक्विटी शेयर्स की बिक्री का प्रस्ताव रखा है। इससे पहले भी गो डिजिट ने इतने ही रुपयों के शेयर्स इश्यू करने के लिए डॉक्यूमेंट सबमिट किए थे।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कंपनी में लगाया है पैसा
रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने डिजिटल इश्योरेंस स्टार्टअप गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड में 2.5 करोड़ रुपए का निवेश किया है। साथ ही विराट कोहली कंपनी के ब्रांड अंबेसडर भी हैं।

इंश्योरेंस बिजनेस से जुड़ी कंपनी है गो डिजिट
बेंगलुरु बेस्ड गो डिजिट पूरी तरह से इंडियन कंपनी है, जो इंश्योरेंस बिजनेस से जुड़ी हुई है। यह कंपनी हेल्थ, ट्रैवल, मोटर, प्रॉपर्टी, मरीन और लाइबिलिटी इंश्योरेंस जैसे कई प्रोडक्ट ऑफर करती है। जसलीन कोहली कंपनी की CEO हैं। कनाडाई अरबपति प्रेम वत्स का फेयरफैक्स ग्रुप और टीवीएस कैपिटल फंड्स इस कंपनी के सपोर्टर हैं।