पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबजट कैरियर स्पाइसजेट लिमिटेड ने गुरुवार को किराए में 15% बढ़ोतरी करने की घोषणा की। इसका कारण एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे और रुपए के कमजोर होने को बताया गया है। जून 2021 के बाद से अब तक ATF में 120% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपए भी कमजोर होकर 78 के पार पहुंच चुका है।
ATF की कीमतें उच्चतम स्तर पर
16 जून को हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में ATF की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं है। डोमेस्टिक एयरलाइंस दिल्ली में ATF 1,41,232.87 रुपए प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 1,46,322.23 रुपए प्रति किलोलीटर, मुंबई में 1,40,092.74 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,46,215.85 रुपए प्रति किलोलीटर में मिल रहा है।
इंटरनेशनल लेवल पर डोमेस्टिक एयरलाइन्स के लिए दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमतें $1,372.71 प्रति किलोलीटर, कोलकाता में $1,412 प्रति किलोलीटर, मुंबई में $1,369.12 प्रति किलोलीटर और चेन्नई में $1,367.56 प्रति किलोलीटर है। स्पाइसजेट के CMD अजय सिंह ने कहा, जेट फ्यूल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी और रुपए की कमजोरी ने घरेलू एयरलाइंस के पास किराए में बढ़ोतरी के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है।
GST के दायरे में आए ATF
इंडिगो के CEO रोनोजॉय दत्ता ने ATF को GST के दायरे में लाने की वकालत की। उन्होंने कहा, "हम ATF को GST के तहत लाने के लिए सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं क्योंकि इससे इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ मिलता है। हमारा मानना है कि इस तरह के उपायों की अब पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है, ताकि एयरलाइन्स को कंज्यूमर्स के लिए अफोर्डेबल बनाया जा सके।''
एयरलाइन शेयरों में भारी गिरावट
ATF दरों को हर महीने की पहली और 16 तारीख को रिवाइज किया जाता है। किसी भी एयरलाइन की रनिंग कॉस्ट में 40% हिस्सेदारी जेट फ्यूल की होती है। इस बीच, स्पाइसजेट और इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में ATF की कीमतों में बढ़ोतरी का असर देखने को मिला। स्पाइसजेट के शेयर NSE पर 6.48% की गिरावट के साथ 41.15 रुपए पर बंद हुए। इंडिगो के शेयर में भी 5.16% की गिरावट रही। ये 1,646 रुपए पर बंद हुए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.