पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबिजनेस और मौज-मस्ती के लिए ट्रैवल बढ़ रहा है। इसके चलते टूर एंड ट्रैवल सेक्टर 31 मार्च को खत्म हो रहे वित्त वर्ष में मुनाफे में आने को तैयार है। इससे पहले ये इंडस्ट्री लगातार दो साल घाटे में थी। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में प्रमुख ट्रैवल कंपनियों को 6-7% मुनाफा हो सकता है। इनकी कमाई भी कोविड पूर्व स्तर के 90% तक पहुंचने का अनुमान है।
क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में टूर एंड ट्रैवल कंपनियों का ऑपरेटिंग लॉस 25.8% तक पहुंच गया था। वित्त वर्ष 2021-22 में भी इनका ऑपरेटिंग लॉस 2.7% था।
पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक, बीते साल बड़े पैमाने पर विदेशी पर्यटकों ने भारत की यात्रा की। इनकी संख्या 2020 की तुलना में चार गुना हो गई। क्रिसिल रेटिंग्स की डायरेक्टर पूनम उपाध्याय कहती हैं, दफ्तरों से कामकाज और आमने-सामने की मीटिंग्स फिर शुरू होने के बाद बिजनेस ट्रैवल्स बढ़ा है। इसके अलावा शॉर्ट ब्रेक लेकर घूमने जाने का चलन भी बढ़ रहा है।
चार गुना बढ़े विदेशी पर्यटक
पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 और 2021 में सुस्ती के बाद 2022 में करीब 62 लाख विदेशी पर्यटक भारत की यात्रा पर आए। ये संख्या 2020 की तुलना में चार गुना है। इस साल इनकी संख्या और बढ़ने की संभावना है। क्रिसिल की रिपोर्ट कहती है कि इस बीच देश-विदेश की यात्रा पर निकलने वाले घरेलू पर्यटक भी तेजी से बढ़े हैं।
सामान्य स्तर पर पहुंच रही आमदनी
चालू वित्त वर्ष में ट्रैवल ऑपरेटिंग कंपनियों की आमदनी कोविड पूर्व स्तर के 90% तक पहुंचने की उम्मीद है। 1 अप्रैल से शुरू हो रहे अगले वित्त वर्ष ये प्री-कोविड लेवल से ऊपर निकल जाएगी। हालांकि हवाई किराया बढ़ने और विदेशी टूर पैकेज पर टैक्स 5% से बढ़ाकर 20% किए जाने से टूर ऑपरेटरों का बिजनेस प्रभावित हो सकता है।
वैश्विक अवसरों का मिलेगा लाभ
होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट केबी काचरू ने कहा कि देश का पर्यटन उद्योग अब वैश्विक अवसरों का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। काचरू के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के अलावा अगले वित्त वर्ष में भी टूरिज्म सेक्टर सबसे ज्यादा रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट दे सकता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.