पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रेटिंग एजेंसी ICRA ने कहा है कि अगले वित्त वर्ष में टेक्सटाइल इंडस्ट्री का प्रदर्शन प्री-कोविड स्तर तक पहुंच जाएगा। घरेलू और निर्यात बाजार में मांग बढ़ने से बेहतर प्रदर्शन में मदद मिलेगी। रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए इस सेक्टर के आउटलुक को स्थिर रखा है। ICRA ने कहा है कि घरेलू टेक्सटाइल सेक्टर ने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही से रफ्तार पकड़ ली है जो आगे की तिमाहियों में भी जारी रहेगी।
ज्यादा बाजारों के खुलने से मिलेगी मदद
ICRA का कहना है कि ज्यादा अर्थव्यवस्थाओं और बाजारों के खुलने, ग्राहकों के कॉन्फिडेंस लेवल में सुधार और गैरजरूरी वस्तुओं पर खर्च में लगातार बढ़ोतरी से टेक्सटाइल इंडस्ट्री को मदद मिलेगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ICRA के सीनियर वीपी और ग्रुप हेड कॉरपोरेट सेक्टर रेटिंग जयंता रॉय का कहना है कि महामारी के बुरे प्रभाव को छोड़ते हुए टेक्सटाइल सेक्टर अब आगे बढ़ रहा है। वैक्सीनेशन रोलआउट की अनुकूल प्रगति से भी टेक्सटाइल सेक्टर को मदद मिलेगी।
2022 में व्यापक स्तर पर रिकवरी होगी
रॉय का कहना है कि घरेलू और निर्यात बाजार में मांग लगातार सामान्य स्तर की ओर बढ़ रही है। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि टेक्सटाइल सेक्टर का प्रदर्शन अगले वित्त वर्ष में प्री-कोविड स्तर पर पहुंच जाएगा और व्यापक स्तर पर रिकवरी होगी। कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में सबसे खराब प्रदर्शन के बाद घरेलू टेक्सटाइल सेक्टर में दूसरी तिमाही से धीरे-धीरे रिकवरी हो रही है। बाजारों के खुलने और वेल्यू चेन की गतिविधियां फिर से शुरू होने से मदद मिल रही है।
कॉटन स्पिनिंग और अपैरल एक्सपोर्ट सेगमेंट में कम गिरावट रहेगी
जयंता रॉय का कहना है कि लार्ज और लिस्टेड कंपनियों से लिए गए सैंपल के एनालिसिस के आधार पर ICRA का अनुमान है कि कॉटन स्पिनिंग और अपैरल एक्सपोर्ट सेगमेंट में वित्त वर्ष 2021 में कम गिरावट रहेगी। इसी तरह से अगले वित्त वर्ष में इन सेगमेंट में रिकवरी भी तेज रहेगी। उन्होंने अनुमान जताया कि वित्त वर्ष 2022 में कॉटन स्पिनिंग और अपैरल एक्सपोर्ट सेगमेंट का रेवेन्यू 15-20% बढ़ सकता है। वहीं स्पिनर्स का ऑपरेटिंग मार्जिन प्री-कोविड स्तर के नजदीक रह सकता है।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.