पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंटाटा मोटर्स ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही (Q3FY23) के रिजल्ट्स बुधवार (25 जनवरी) को अनाउंस कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2,957.71 करोड़ रुपए रहा। वहीं पिछले साल की इसी तिमाही (Q3FY22) में कंपनी को 1,516 करोड़ रुपए और पिछले क्वार्टर (Q2FY23) में 944.61 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस हुआ था।
2 साल में पहली बार किसी तिमाही में हुआ मुनाफा
कंपनी को 2 साल में पहली बार किसी तिमाही में मुनाफा हुआ है। पैसेंजर कारों के साथ-साथ मीडियम और हैवी कमर्शियल वीकल्स की मांग बढ़ने से कंपनी ने यह मुनाफा दर्ज किया है। इससे पहले कंपनी ने आखिरी बार अक्टूबर-दिसंबर 2020 की तिमाही में मुनाफा कमाया था।
टाटा मोटर्स का कंसॉडिटेडेड रेवेन्यू 22.5% बढ़ा
वहीं अगर रेवेन्यू की बात करें तो टाटा मोटर्स का कंसॉडिटेडेड रेवेन्यू दिसंबर तिमाही (Q3FY23) में 22.5% बढ़कर 88,488.59 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही ( Q3FY22) में 72,229 करोड़ रुपए था।
JLR का रेवेन्यू सालाना आधार पर 28% बढ़ा
कंपनी का EBITDA साल दर साल 11% बढ़कर 9,900 करोड़ रुपए (4.6 अरब डॉलर) हो गया। इसका मार्जिन 90 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 11.1% रहा। वहीं टाटा मोटर्स की यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 28% बढ़कर 6.0 अरब पाउंड रहा है।
टाटा मोटर्स का शेयर एक महीने में 8.78% ऊपर
बता दें कि टाटा मोटर्स का शेयर पिछले एक महीने में 8.78% और बीते 5 दिन में 2.86% बढ़ा है। हालांकि, बुधवार को इसका शेयर 0.84% यानी 3.55 रुपए की गिरावट के साथ 418.60 रुपए पर बंद हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.