पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंऐडटेक यूनिकॉर्न अनएकेडमी (Unacademy) अब चौथे राउंड में अपने 12% यानी करीब 380 एम्प्लॉइज की छंटनी करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के को-फाउंडर और CEO गौरव मुंजाल ने आज (गुरुवार, 30 मार्च) सुबह एक मैसेज में अपने एम्प्लॉइज को कहा कि कॉस्ट कटिंग और बिजनेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए छंटनी करने का यह कदम उठाया जा रहा है।
गौरव मुंजाल ने नोट में लिखा, 'हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी टीम के साइज को 12% तक कम कर देंगे, ताकि हम उन लक्ष्यों को पूरा कर सकें जिनका हम करंट रियलिटी में सामना कर रहे हैं।' बिजनेस टुडे ने एक रिपोर्ट में बताया था कि स्टार्टअप ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के अप्रेजल को कैंसिल कर दिया है और एम्प्लॉइज से वादा किया कि उन्हें स्टॉक ऑप्शन दिए जाएंगे।
यूजर्स और शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू बनाना चाहते हैं
गौरव मुंजाल ने नोट में छंटनी को सही ठहराते हुए लिखा, "आज की रियलटी दो साल पहले के अपोजिट है, जहां हमने ऑनलाइन एजुकेशन को तेजी से अपनाने के चलते शानदार ग्रोथ देखी थी। आज, ग्लोबल इकोनॉमी मंदी का सामना कर रही है, फंडिंग की कमी है और इस बीच एक प्रॉफिटेबल बिजनेस चलाना बहुत जरूरी है। हमें इन चेंजेस को अपनाना ही होगा। इसके अलावा हमें इस तरह से ऑपरेशंस करना होगा, ताकि हम अपने यूजर्स और शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू बना सकें।'
बिजनेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए यह कदम उठाया
मुंजाल ने लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह का एक और मैसेज भेजने की जरूरत होगी, लेकिन करना पढ़ रहा है। हमने अपने बिजनेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए सही दिशा में हर कदम उठाया है, फिर भी यह पर्याप्त नहीं है। हमें अभी और आगे जाना है। दुर्भाग्य है कि मुझे एक कठिन फैसला लेना पढ़ रहा है।'
FY22 में कंपनी को हुआ था 2,848 करोड़ रु का नुकसान
फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में अनएकेडमी का लॉस सालाना आधार (YoY) पर 85% बढ़कर 2,848 करोड़ रुपए रहा था। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में कंपनी का लॉस 1,537 करोड़ रुपए रहा था। FY22 में कंपनी का रेवेन्यू 719 करोड़ रुपए रहा था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.