पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (1 फरवरी) को बजट पेश किया। ऐसे में बाजार की नजर सरकार की घोषणाओं पर रही। भारतीय बाजार आज ऊपर खुले। बजट भाषण के बाद सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों की तेजी देखी गई। हालांकि बाद में ये केवल 158 अंक की तेजी के साथ 59,708 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 45 अंक गिरकर 17,616 पर बंद हुआ।
बजट के दिन बीते सालों में बाजार के एक्शन की बात करें तो बीते 7 सालों में औसतन 0.9% का पॉजिटिव मूवमेंट आया है। 2021 में बजट के दिन बाजार में 5% की तेजी आई थी।
अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 26.70% गिरा
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण अडाणी ग्रुप के शेयर- अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पावर, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी टोटल गैस, अडाणी ग्रीन, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी विल्मर, एसीसी और अंबुजा दबाव में रहे। अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 26.70% गिरकर 2,179.75 पर बंद हुआ।
ICICI बैंक और JSW स्टील टॉप गेनर
ICICI बैंक, JSW स्टील, ITC, टाटा स्टील, ब्रिटानिया, सिप्ला और HDFC बैंक समेत निफ्टी-50 के 23 शेयरों में तेजी रही। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, HDFC लाइफ और SBI लाइफ समेत निफ्टी के 27 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 5.68% की गिरावट रही
NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 में गिरावट रही। PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 5.68% की गिरावट आई। मेटल में 4.50% और मीडिया सेक्टर में 2.70% की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में भी गिरावट रही। सिर्फ FMCG और IT सेक्टर में तेजी देखने को मिली।
मंगलवार को भी मामूली तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शेयर बाजार में मंगलवार (31 जनवरी) को भी तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 49 अंकों की तेजी के साथ 59,549 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 17,662 के स्तर पर पहुंच गया था। लगातार दूसरे कारोबारी दिन मार्केट में यह तेजी आई थी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी देखने को मिली। वहीं 15 शेयरों में ही गिरावट रही थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.