पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सऊदी अरब एशियाई बाजार के लिए अपने क्रूड का ऑफीशियल सेलिंग प्राइस (OSP) जनवरी में बढ़ा सकता है। रायटर्स के एक सर्वेक्षण के मुताबिक ठंड के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए रिफाइनर्स द्वारा उत्पादन बढ़ाने की वजह से बेंचमार्क क्रूड की कीमत बढ़ने के कारण सऊदी क्रूड की कीमत बढ़ने का अनुमान है। एशियाई रिफाइनर्स के 6 सूत्रों ने कहा कि सऊदी अरब के मुख्य क्रूड ग्रेड अरब लाइट का OSP औसतन 65 सेंट प्रति बैरल या 50 से 85 सेंट के दायरे में बढ़ सकता है।
दो सूत्रों ने कहा कि सऊदी हैवी ग्रेड्स के मुकाबले लाइटर ग्रेड क्रूड की कीमत ज्यादा बढ़ सकती है। लाइटर ग्रेड में ज्यादा मिड्ल डिस्टिलेट्स, गैसोलीन और जेट फ्यूल होता है, जो इस महीने रिफाइनर्स के लिए ज्यादा प्रॉफिटेबल रहे हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन जैसे रिफाइनर्स ने नवंबर में क्रूड की खरीदारी बढ़ाई है, क्योंकि इस बार ज्यादा ठंड पड़ने के संकेत के बीच ईंधन की मांग में बढ़ोतरी हुई है।
सऊदी क्रूड OSP से ईरानियन, कुवैती और इराकी प्राइस का ट्रेंड भी निर्धारित होता है
सऊदी क्रूड का OSP आम तौर पर हर महीने की 5वीं तारीख के आसपास जारी होता है। यह ईरानियन, कुवैती और इराकी प्राइस के ट्रेंड को भी निर्धारित करता है। इस तरह से सऊदी क्रूड के OSP से एशिया में रोजाना पहुंचने वाला 1.2 करोड़ बैरल क्रूड प्रभावित होता है।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.