पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Reconciliation Between Zee Entertainment And IndusInd Bank Clears The Way For Sony Zee Merger, Their Shares Also Rise

जी एंटरटेनमेंट और इंडसइंड बैंक के बीच सुलह:सोनी-जी मर्जर का रास्ता साफ, इनके शेयरों में भी तेजी

मुंबई2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जी एंटरटेनमेंट और इंडसइंड बैंक के कर्ज को लेकर चल रहा विवाद सुलझ गया है। इन्होंने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) को इसकी जानकारी दी है। इंडसइंड बैंक ने बुधवार को NCLAT को बताया कि वह सोनी-जी मर्जर को लेकर NCLAT में दी गई अपनी आपत्ति वापस लेगा। भुगतानों को लेकर भी सहमति बन गई है, जो कि 30 जून तक या जी-सोनी मर्जर पूरा होने के 7 दिन के अंदर चुका दिया जाएगा।

क्या है मामला?
इंडसइंड बैंक जी का फाइनेंशियल क्रेडिटर है। इंडसइंड बैंक ने जी पर 83 करोड़ रुपए भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं इंडसइंड बैंक ने सोनी-जी मर्जर को लेकर NCLAT में आपत्ति दर्ज कराई थी। इससे सोनी-जी मर्जर में परेशानियां आ रहीं थीं।

5% तक चढ़ा ZEE का शेयर
इस समझौते की खबर आने के बाद जी का शेयर 5% तक चढ़कर 219 रुपए तक पहुंच गया। एक महीने में शेयर 7% बढ़ा है। हालांकि, एक साल में शेयर 25 फीसदी टूटा है। वहीं 2023 में अब तक स्टॉक में 10% से अधिक की गिरावट आई है।

इंडसइंड बैंक के शेयर में भी तेजी देखने को मिल रही है। इसका शेयर 1050 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा है। एक हफ्ते में 2% बढ़ा है। बीते 1 साल में ये 12% से ज्यादा बढ़ा है।

दिसंबर तिमाही में ZEE​​​​​​​ को हुआ था 24 करोड़ रु का नेट प्रॉफिट
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जी का नेट प्रॉफिट 24.3 करोड़ रुपए रहा था और रेवेन्यू 2,111.2 करोड़ रुपए रहा था। इस वर्ष के पहले 9 महीने की अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 243.81 करोड़ रुपए रहा। इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 5,985.31 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया था।