पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंIPO के मामले में पारस डिफेंस ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। IPO के इतिहास में पहले दिन सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन पाने वाली यह पहली कंपनी बन गई है। पारस डिफेंस को पहले दिन 16.57 गुना का रिस्पांस मिला है। इससे पहले 2008 में रिलायंस पावर के इश्यू को 10.68 गुना का रिस्पांस मिला था।
21 सितंबर को खुला पारस डिफेंस का इश्यू
भास्कर रिसर्च द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़े बताते हैं कि 21 सितंबर को खुले पारस डिफेंस के IPO में रिटेल का हिस्सा पहले दिन 13.36 गुना भरा है। यह इश्यू गुरुवार को बंद होगा। 170 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरी पारस डिफेंस का इश्यू पहले ही घंटे में 7 गुना भर गया था। हालांकि इश्यू खुलने के पहले ही 5 मिनट में पूरी तरह से भर गया था।
165 से 175 रुपए के भाव पर इश्यू
कंपनी 165 से 175 रुपए के भाव पर IPO लाई है। कंपनी का IPO काफी महंगा है। यह 42 के PE (प्राइस टू अर्निंग) पर आ रहा है। यानी एक रुपए के शेयर के लिए निवेशक 42 रुपए दे रहे हैं। साथ ही पिछले तीन सालों में लगातार इसका रेवेन्यू और फायदा कम होता रहा है। साथ ही इसका मार्केट कैप 683 करोड़ रुपए होगा, इसलिए यह शेयर टी 2 टी सेगमेंट में ट्रेड करेगा।
इश्यू से दूर रहने की सलाह
काफी सारे ब्रोकरेज हाउसेस ने इस इश्यू से दूर रहने की सलाह दी है। पहले दिन सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन की बात करें तो 2008 में रिलायंस पावर के इश्यू के नाम यह रिकॉर्ड था। हालांकि उसमें रिटेल निवेशकों का पहले दिन सब्सक्रिप्शन केवल 0.82 गुना था। अंतिम दिन यह इश्यू 73 गुना भरा था। पहले दिन 5 गुना से ज्यादा अब तक 4 इश्यू भरे हैं।
एडलवाइस कैप का इश्यू 5.81 गुना भरा था
2007 में आए एडलवाइस कैपिटल का इश्यू पहले दिन 5.81 गुना भरा था। अंतिम दिन यह 110 गुना भरा था। रिटेल का हिस्सा 0.21 गुना भरा था। इसी साल में रेलिगेयर का इश्यू पहले दिन 5.95 गुना भरा था जबकि अंतिम दिन 160 गुना भरा था। रिटेल निवेशकों का हिस्सा पहले दिन केवल 1.41 गुना भरा था। केमकॉन स्पेशियालिटी का IPO पिछले साल सितंबर में आया था।
केमकॉन का इश्यू पहले दिन 5.19 गुना भरा था
केमकॉन का इश्यू पहले दिन 5.19 गुना भरा था जबकि अंतिम दिन 149 गुना भरा था। रिटेल का हिस्सा एक गुना भी पहले दिन नहीं भरा था। न्यूरेका का इश्यू इसी साल फरवरी में आया था। यह पहले दिन 5.73 गुना भरा था। अंतिम दिन 40 गुना भरा था। रिटेल सब्सक्रिप्शन पहले दिन 31 गुना इसमें भरा था।
पिछले कुछ सालों में देखें तो भारतीय शेयर बाजार में ऐसे काफी IPO रहे हैं जो 200 गुना तक भरे हैं। रिटेल निवेशकों ने भी अच्छी खासी दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन पहले दिन रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन के मामले में 5 गुना से ऊपर किसी को रिस्पांस नहीं मिला।
देवयानी इंटरनेशनल का IPO 116 गुना भरा था
देवयानी इंटरनेशनल का IPO 116 गुना भरा था। पहले दिन इसे केवल 2.61 गुना रिस्पांस मिला था। रोलेक्स का IPO 130 गुना भरा जबकि पहले दिन इसे 3.84 गुना रिस्पांस मिला था। जी.आर. इंफ्रा का इश्यू 102 गुना भरा था, लेकिन पहले दिन यह इश्यू केवल 2.2 गुना ही भर पाया था। नजारा टेक का इश्यू 175 गुना अंतिम दिन भरा था। पहले दिन यह 4 गुना भरा था।
लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स का इश्यू 106 गुना, इजी ट्रिप का इश्यू 159 गुना और एमटीएआर का इश्यू 200 गुना भरा था। पर इन सभी में पहले दिन 3 गुना से कम ही रिस्पांस निवेशकों का मिला था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.