पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • No Perceptible Effect On Economy, NITI Aayog Former Vice Chairman Arvind Panagariya On Rs 2000 Note Withdrawal

₹2000 का नोट वापस लेने से इकोनॉमी पर पड़ेगा प्रभाव?:नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन बोले- अवैध पैसों का चलन रोकना चाहती है सरकार

नई दिल्ली16 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

2,000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने से इकोनॉमी पर कोई डायरेक्ट प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि लौटाए गए नोटों को छोटी करेंसी के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा। ये बात इकोनॉमिक्स और नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने कही है।

उन्होंने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि इस कदम के पीछे सरकार का संभावित मकसद अवैध पैसों के चलन को रोकना है। इससे पैसों के सर्कुलेशन पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।

सर्कुलेशन में केवल 10% ही हैं 2000 रुपए के नोट
पनगढ़िया ने कहा कि 31 मार्च 2023 तक देश में टोटल सर्कुलेट करेंसी का 10.8% ही 2000 रुपए के नोट हैं। संभव है कि इसका ज्यादातर यूज अवैध लेनदेन के लिए किया जा रहा है।

क्या 1000 रुपए की नोट की आवश्यकता है?
जब पनगढ़िया से पूछा गया कि क्या अब 1000 रुपए के नोट जारी करने की जरूरत है। इस पर उन्होंने कहा, 'अभी तक मुझे 1000 रुपए के नोट जारी करने की आवश्यकता नहीं दिखाई दे रही है, क्योंकि लोग 500 या उससे छोटी करेंसी से लेन-देन के आदी हो गए हैं।

जनता को होगी असुविधा?
इस सवाल का जवाब देते हुए पनगढ़िया बोले ज्यादातर लोगों के पास शायद 2000 रुपए के नोट नहीं हैं, क्योंकि बड़ी नोटों से कुछ ही जगहों पर लेनदेन होता है। जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें इसके लिए बैंक जाने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी। वहीं, जब किसी दूसरे ट्रांजैक्शन के लिए बैंक जाते हैं, तब वह 2000 रुपए के नोट बदल सकते हैं।

रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को लेकर क्या आदेश दिए?
रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था। RBI साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है।

RBI ने फिलहाल 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने को कहा है, लेकिन यह भी कहा है कि यह इसके बाद भी लीगल रहेगा। ऐसा सिर्फ लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए है, ताकि वे यह नोट बैंकों को वापस करें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

खबरें और भी हैं...